Sanju Samson takes a blinder to dismiss Martin Guptil, Shardul Thakur strikes in the final over of the powerplay. Martin Guptil has to depart for 31. Guptil smashed the previous delivery to mid-wicket boundary, hits this one straight to deep point fielder. Sanju Samson, the substitute fielder, takes a good catch.
टीम इंडिया को वह विकेट मिल ही गया, जिसकी उसे तलाश थी। पावर प्ले खत्म होने से पहले कीवी टीम अपनी रन गति बढ़ाना चाहती थी, लेकिन पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में वह अतिरिक्त खिलाड़ी संजू सैमसन के हाथों लपके गए। मार्टिन गप्टिल 21 गेंदों 31 रन बनाकर आउट हुए।
#INDvsNZ #3rdT20I #SanjuSamson #MartinGuptil